Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में 77 लीटर देसी महुआ शराब बरामद, चार गिरफ्तार

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाध्यक्ष छोटन कुमार के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 77 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो शराब कारोबारियों, शराब का सेवन कर रहे एक व्यक्ति तथा एससी/एसटी मामले में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

बता दें कि पुलिस कार्रवाई में कोइरी गांवा पासी टोला निवासी बली चौधरी के पुत्र प्रभु चौधरी एवं स्वर्गीय ठग पासी के पुत्र सुनील चौधरी को 77 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं रामेश्वर पासी के पुत्र भोला कुमार को शराब के नशे की हालत में पकड़ा गया. इसके अतिरिक्त इनायत छपरा गांव निवासी जोगिंदर भगत के पुत्र अभय कुमार, जो एससी/एसटी मामले में फरार चल रहा था, को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

इस छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार तिवारी, एसआई दुर्गा कुमारी, एसआई अमित कुमार शर्मा, एसआई गौतम कुमार तथा एसआई मेघनाथ चौधरी शामिल रहें. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि अवैध शराब कारोबार, शराब सेवन और फरार आरोपियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून तोड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply