Abhi Bharat

सीतामढ़ी : देसी पिस्टल के साथ दो संदिग्ध गिरफ्तार

सीतामढ़ी || जिले के बथनाहा थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गत शनिवार को रात्रि गश्ती के दौरान एसटीएफ द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना पर बथनाहा थाना पुलिस एवं डायल-112 टीम की पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर बथनाहा थानान्तर्गत रामपुर इनरवा, शंभु राय चिमनी के पास से एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा. जिनकी तलाशी के दौरान उनके पास से एक अवैध देसी पिस्टल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

गिरफ़्तार दोनों युवकों की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के मदनपट्टी गांव वार्ड 15 के केशव कुमार और गौतम कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

इस संबंध में पुलिस ने बताया की गिरफ़्तार व्यक्ति गौतम कुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है. फिलहाल, दोनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत बथनाहा थाना में कांड संख्या 151/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस दोनों के अन्य आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में पता लगा रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply