Abhi Bharat

सीतामढ़ी : पुपरी के भाहमा गांव के पोखर में डूबने से किशोर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

सीतामढ़ी || जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के भाहमा गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां हरदिया गांव वार्ड संख्या 19 निवासी मोहम्मद दुलारे शाह के 17 वर्षीय पुत्र तौफीक शाह की सरेह स्थित पोखर में डूबने से मौत हो गई.

गांव के वार्ड सदस्य इमामुद्दीन शाह ने बताया कि मृतक तौफीक शाह दिमाग़ी रूप से अस्वस्थ था. शनिवार की दोपहर वह गांव के अन्य बच्चों के साथ सरेह की ओर गया था. इसी दौरान खेत के किनारे शौच करने गया, उसके बाद धोने के लिए बगल के तालाब में गया. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरा. इस घटना की जानकारी मिलते हीं पूरे गांव में हंगामा हो गया, जब तक लोग उसे बाहर निकालाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

वहीं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को पीएचसी पुपरी लाया गया, जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply