Abhi Bharat

सीतामढ़ी : चौड़ में मिला 28 वर्षीय युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

सीतामढ़ी || जिले के चोरौत थाना क्षेत्र के अरेला चौड़ में एक 28 वर्षीय युवक का शव पानी में तैरता हुआ मिला. जैसे हीं ये ख़बर इलाके में पहुंची लोग चौड़ की तरफ दौड़ पड़े मृतक की पहचान जगदीश सादा के पुत्र श्रवण सदा के रूप में की गई है. वहीं शव मिलने से मृतक के महादलित टोला में सनसनी फैल गई लोग चीख पुकार करने लगे.

मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि श्रवण सदा बीते 9 अक्टूबर को गांव के समीप अरेला चौड़ में अपने धान की खेती देखने गया था, जिसके बाद वह घर वापस नहीं आया. वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि वह उस दिन मछली पकड़ने के लिए गया था. बताते चले की यह चौड़ अभी बाढ़ के पानी से लबालब है. वहीं कुछ ग्रामीणों की माने तो चौड़ के खेतों से अवैध मिट्टी की कटाई के कारण इसमें गहरे गड्ढे बन गए हैं. लापता होने के बाद परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन श्रवण का कोई पता नहीं चल सका था.
आज शनिवार की सुबह करीब 9 बजे स्थानीय लोगों ने पानी में एक शव कों तैरते हुए देखा और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई.

सूचना मिलते हीं चोरौत थाना पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं घटनास्थल पर मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सिंह, पंचायत समिति सदस्य दिलीप मंडल, पूर्व पंचायत समिति प्रत्याशी कलामुद्दीन गुड्डू और बीएसएफ के जवान समेत अन्य लोग पहुंचे. मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सिंह ने बताया कि मृतक महादलित परिवार से था और शादीशुदा होने के साथ दो छोटे बच्चों का पिता था. उन्होंने आपदा राहत से मिलने वाले मुआवजे के लिए पहल करने का आश्वासन दिया. वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी मोनी कुमारी ने बताया कि पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है. पुलिस ने बताया की मौत के कारणों का स्पष्ट पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply