सीतामढ़ी : गला रेतकर पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने सल्फास खाकर दी अपनी जान, तीन साल का बेटा और दो साल की बेटी हुए अनाथ

सीतामढ़ी || जिले के रीगा थाना अंतर्गत बसंतपुर पकड़ी गांव में मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या गला रेतकर कर दी, फिर उसके बाद खुदकुशी कर ली. लोगो में चर्चा है की अवैध संबंध के शक में युवक ने पहले पत्नी का गला रेता, फिर सल्फास खाकर अपनी जान दे दी.

मृतकों की पहचान 26 वर्षीय जय कुमार और उनकी 23 वर्षीय पत्नी चंचला देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों शव को घर से बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है. वहीं रीगा थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिक जांच करने के बाद यह सामने आया है कि पति को अपने पत्नी के चरित्र पर संदेह था, इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा झंजट होता रहता था. घटना वाली रात भी उनके बीच जोरदार हंगामा हुआ और घर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनी गई थी. घटना के बाद सुबह भाभी जब आंगन में पानी लेने पहुंचीं, तो उन्होंने जय कुमार को जमीन पर गिरा देखा. उनके पास एक खाली ग्लास भी पड़ा था. शोर मचाने पर परिजन और ग्रामीण इकट्ठा हुए, और कमरे में देखा तो चंचला देवी का शव भी पड़ा था. अब जांच में एफएसएल की टीम भी जुट गई है.
थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगो की माने तो, जय कुमार ने गुस्से में आकर अपने पत्नी की हत्या की है. इस दुखद घटना के बाद मृतक दंपती के दो छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं. बड़ा बेटा ऋषभ मात्र तीन साल का है, जबकि बेटी रिया सिर्फ दो साल की है. माता-पिता की अचानक मौत से दोनों बच्चे मायूस है. (ब्यूरो रिपोर्ट).