सीतामढ़ी : मायके आई महिला ने की फंदे से लटक कर आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

सीतामढ़ी || जिले के डुमरा थाना अंतर्गत बरहरवा गांव में शुक्रवार की देर रात एक विवाहिता ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान महिंद्रारा थाना क्षेत्र के अलीपुर निवासी राहुल कुमार की 25 वर्षीय पत्नी और विंदेश्वरी साह की पुत्री मनीषा कुमारी के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, वह अपने मायके आई हुई थी, जहां उसने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. परिजनों के अनुसार, उसकी शादी कुछ साल पूर्व राहुल कुमार से हुई थी और उनकी एक दो साल की बच्ची भी है. घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है.
सूचना मिलते ही डुमरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि आगे परिजन के बयान के आधार पर जांच की जाएगी. वहीं डुमरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. हालांकि, आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. परिजनों की ओर से भी अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. (ब्यूरो रिपोर्ट).