समस्तीपुर : मधुरापुर टारा में प्रेमिका की मौत के बाद हंगामा, सड़क जाम
समस्तीपुर || जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर टारा गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्रेमिका की मौत के बाद उसके परिजनों ने शव को प्रेमी युवक के घर पर रखकर हंगामा कर दिया और न्याय की मांग करते हुए कल्याणपुर–पूसा मुख्य सड़क को मधुरापुर टारा के समीप जाम कर दिया. मृतका की पहचान मधुरापुर टारा गांव वार्ड संख्या चार निवासी जगदीश भंडारी की पुत्री दीपा कुमारी (25) के रूप में की गई है.
परिजनों ने प्रेमी युवक पर साजिशन मौत का आरोप लगाया है. मृतका के पिता जगदीश भंडारी ने बताया कि वर्ष 2018 में उन्होंने अपनी पुत्री की शादी मुजफ्फरपुर जिले के सरमसपुर गांव में की थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही गांव का हीं वार्ड छः निवासी अनुज कुमार उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर दिल्ली भगा ले गया. इस दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध की बात सामने आई, जिसके बाद सामाजिक स्तर पर दोनों परिवारों के बीच समझौता भी हुआ था. पिता ने बताया कि करीब दस दिन पूर्व अनुज कुमार ने अपनी एक संबंधी महिला के माध्यम से उनकी पुत्री को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया. इसी बीच मृतका के मोबाइल फोन से हीं उसके भाई को फोन कर यह बताया गया कि दीपा की तबीयत काफी खराब है और तुरंत आकर ले जाने को कहा गया. सूचना मिलते ही भाई समस्तीपुर पहुंचा और बहन को घर लाकर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. परिजन पटना ले जाने की तैयारी में ही थे कि इसी दौरान दीपा की मौत हो गई.
मौत की खबर सुनते ही मायके पक्ष के लोगों ने गुस्से में आकर प्रेमी युवक के घर पहुंचकर शव रख दिया और जमकर हंगामा किया. साथ हीं सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया. सूचना मिलते हीं कल्याणपुर थाना के दरोगा दीपक कुमार झा, हरेंद्र तिवारी, गुड्डू कुमार, अभिजीत कुमार एवं लालू प्रसाद मल्लाह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया. इस घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है जबकि परिजन सामाजिक स्तर पर न्याय की मांग कर रहे हैं. (ब्यूरो रिपोर्ट).