Abhi Bharat

समस्तीपुर : हसनपुर में सीएसपी संचालक से दो लाख रुपए लूट, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीन को किया गिरफ्तार

समस्तीपुर || जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर-सखवा रोड में परिदह पुल व कुर्वन पुल के मध्य बीते बुधवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक से दो लाख रुपए की लूट व मारपीट मामले में पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के द्वारा डीएसपी रोसड़ा के नेतृत्व में टीम गठित कर स्थानीय पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर सफल उद्भेदन किया.

गिरफ्तार अपराधी भोला पासवान, सिंटू कुमार, रौशन कुमार के निशानदेही पर घटना में लूटे हुए लैपटॉप,नगद राशि व मोटरसाइकिल बरामद किया गया. बताते चले कि हसनपुर-सखवा रोड में परिदह पुल व कुर्वन पुल के मध्य बीते बुधवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक से दो लाख रुपए व लैपटॉप सहित कई अन्य समान लूट लिया था. वहीं विरोध करने पर बदमाशों ने सीएसपी संचालक को पिस्तौल के बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. पीड़ित सीएसपी संचालक को राहगीरों ने स्थानीय सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर किया गया.

इस संबंध में पीड़ित सीएसपी संचालक हसनपुर थाना क्षेत्र के भटवन गांव निवासी बीरबल राउत का पुत्र रविंद्र कुमार राउत ने बताया कि वे सीएसपी बंद कर के बाइक से घर जा रहा था. वह जैसे हीं परीदह पुल से आगे बढ़ा बाइक पर सवार तीन की संख्या में बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर ठोकर मारकर गिरा दिया और पिस्तौल के बट से मारकर रूपया से भरा बैग छीन लिया. बैग में लैपटॉप सहित अन्य सामान भी रखा हुआ था. सफल उद्भेदन के लिए गठित टीम में थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद, अपर थानाध्यक्ष दिव्या कुमारी, पुलिस आरक्षी निरीक्षक सिकंदर कुमार,धर्मेंद्र कुमार सिंह व संजय पासवान शामिल थे. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply