Abhi Bharat

समस्तीपुर : चुनाव ड्यूटी पर आए स्पेशल फोर्स के जवान की मौत

समस्तीपुर || जिले से बड़ी खबर है, जहां चुनाव ड्यूटी में आए स्पेशल फोर्स के एक एएसआई की मौत हो गई है. बताया जाता है कि जिला के खानपुर थाना क्षेत्र स्थित मसीना उच्च विद्यालय में चुनाव ड्यूटी पर तैनात स्पेशल फोर्स के एएसआई की शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. उन्हें हार्ट अटैक आया था. मृतक जवान की पहचान जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी थाना क्षेत्र के नाबला गांव निवासी एएसआई अब्दुल हमीद के रूप में की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह जवान की तबीयत अचानक खराब हो गई. साथी जवानों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-2 संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में स्पेशल फोर्स के जवान अस्पताल परिसर में मौजूद रहे.

पोस्टमार्टम के बाद शव को पीएमसीएच भेजा जाएगा, जहां से उसे पटना एयरपोर्ट से हवाई मार्ग से उनके पैतृक गांव जम्मू-कश्मीर भेजा जाएगा. प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हृदयाघात बताया गया है. इस घटना से सुरक्षाबलों में शोक की लहर है. साथी जवानों ने बताया कि अब्दुल हमीद अपने कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार स्वभाव के कारण सभी के प्रिय थे. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply