Abhi Bharat

समस्तीपुर : साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार तीन पीड़ितों की राशि कराई वापस

समस्तीपुर || जिले से बड़ी खबर है, जहां साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार हुए तीन पीड़ितों की उनकी राशि वापस कराने में सफलता प्राप्त की है.

मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर साइबर थाना में रोसड़ा निवासी तिलकेश्वर राय ने धोखाधड़ी कर 50001 रुपए की ठगी किए जाने की National Cyber Crime Helpline Number 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर साइबर थाना समस्तीपुर द्वारा जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए शनिवार को उसके 50,001 रुपए वापस करा दिया गया.

वहीं एक अन्य मामले में समस्तीपुर के हलई थाना के मरीचा निवासी दीपक कुमार ने15,000 रुपए की साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी, बंगरा थाना के काठिया वार्ड संख्या 03 निवासी अरविंद भगत ने 12 हजार रुपए की साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज कराया था. साइबर पुलिस ने इन दोनों मामलों में भी जांच पड़ताल करते हुए दोनों पीड़ितों के क्रमशः 15 हजार और 12 हजार रुपए वापस करा दिए. वहीं साइबर थाना पुलिस ने जिले वासियों से साइबर ठगी होने पर तुरंत नेशनल साइबर हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply