Abhi Bharat

समस्तीपुर : जिले का युवक हथियार तस्करी के आरोप में खगड़िया में गिरफ्तार, छः देसी कट्टा बरामद

समस्तीपुर || खगड़िया जिले के मानसी थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए समस्तीपुर जिले के एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से छः देसी कट्टा, एक मोबाइल फोन और एक पिट्ठू बैग बरामद किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के भरवारा गांव निवासी रामबालक यादव के पुत्र रामनाथ यादव (30) के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर एनएच-31 के रास्ते जिले में प्रवेश करने वाला है. इसके बाद मानसी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित की गई और मटिहानी ढाला के पास छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया गया. पूछताछ में तस्कर ने खुलासा किया कि वह मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से हथियार लेकर आ रहा था और समस्तीपुर में इसकी डिलीवरी करने वाला था, उसने यह भी स्वीकार किया कि इससे पहले भी वह एक खेप पहुंचा चुका है.

फिलहाल, आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस उसके आपराधिक इतिहास और सप्लाई नेटवर्क की गहन जांच में जुटी है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply