Abhi Bharat

खगड़िया : थ्री-नॉट थ्री रायफल के साथ दो हथियार तस्कर गिरफ्तार

खगड़िया || जिले के अलौली थाना पुलिस, डीआईयू टीम एवं एसटीएफ पटना के संयुक्त अभियान में दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी खगड़िया एसडीपीओ ने दी.

उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अलौली थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव, कमला नदी किनारे छापेमारी की. इस दौरान एक थ्री-नॉट थ्री (303) राइफल, एक मोबाइल फोन तथा एक मोटरसाइकिल के साथ दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी टीम में अलौली थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक प्रेम प्रकाश, डीआईयू टीम, एसटीएफ तथा सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ओराडीह गांव निवासी मोहम्मद हसीबुद्दीन के पुत्र मोहम्मद अंसारुल और सोहराब के पुत्र मोहम्मद चांद के रूप में हुई है. बरामद सभी सामानों को जब्त कर अलौली थाना कांड संख्या 501/25 के तहत विधिसंगत कार्रवाई शुरू कर दी गई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply