खगड़िया : तीन बच्चों की मां प्रेमी संग आठ लाख रुपये व जेवर लेकर फरार, पति पांच वर्षीय बेटे संग दर-दर भटकने को मजबूर
खगड़िया || जिले के तिलाठी गांव निवासी महेश्वर मुखिया के पुत्र ललन कुमार (31 वर्ष) ने अपनी पत्नी फूलन देवी के फरार होने का गंभीर आरोप लगाया है. ललन ने बताया कि करीब एक माह पूर्व उनकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ आठ लाख रुपये, जेवर-जेवरात, जमीन बिक्री के दो लाख रुपये लेकर घर से गायब हो गई.
पीड़ित ललन कुमार का कहना है कि घटना की लिखित शिकायत थाना में दी गई है. मामला दर्ज भी किया गया है, लेकिन अब तक किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं हुई. वह अपने पांच वर्षीय छोटे बेटे के साथ कभी थाना तो कभी वरीय अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर है. लालन ने बताया कि मेरी पत्नी कुल आठ लाख से अधिक की संपत्ति और जेवरात लेकर चली गई है. प्रशासन की उदासीनता के कारण मैं छोटे बच्चे संग दर-दर भटक रहा हूं.
वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की गहन जांच जारी है. उन्होंने कहा कि कॉल डिटेल निकाली जा रही है, जैसे हीं लोकेशन का सुराग मिलेगा, पुलिस टीम भेजकर महिला और बच्चे की बरामदगी की जाएगी. (ब्यूरो रिपोर्ट).