कैमूर : युवक की गोली मारकर हत्या, साक्ष्य छुपाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका

कैमूर/भभुआ || जिले के मोहनिया रेलवे ट्रैक के दो किलोमीटर पश्चिम रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है. युवक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के कसेर गांव निवासी सच्चिदानंद पांडेय के 24 वर्षीय पुत्र श्रीकांत पांडेय के रूप में हुई है. वहीं पुलिस द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया है.

वहीं सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई जितेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि कल वह शाम को घर से भगवानपुर गए थे, लेकिन आज मोहनिया थाना की पुलिस द्वारा सूचना दिया गया कि उनकी मौत हो गई है. खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई , जब हम लोग सदर अस्पताल पहुंचे तो देखा कि सिर में गोली लगने जैसा निशान बना हुआ, जिसे देख प्रतीत होता है कि इनकी हत्या की गई है, मै प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग करता हूं, युवक की अभी शादी भी नहीं हुई थी.
वहीं मोहनिया थाना के चौकीदार प्रमोद कुमार ने बताया कि आज थाना की सूचना मिला कि एक अज्ञात युवक का शव मोहनिया रेलवे स्टेशन के दक्षिणी लेन में दो किलो मीटर दूर पश्चिम में पड़ा हुआ है. जिसकी पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के कसेर गांव के श्रीकांत पांडेय के रूप में हुई. जिसके बाद उसके परिजनों को सूचना देते हुए हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर आए हैं, हालांकि इसकी मौत कैसे हुई है ? यह अभी कहा नहीं जा सकता, पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).