कैमूर : बिहार विस चुनाव के द्वितीय चरण के तहत जिले में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू, डीएम और एसपी ने डाले वोट मतदाताओं से की बढ़चढ़कर मतदान करने की अपील
कैमूर/भभुआ || बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के द्वितीय चरण के तहत मंगलवार को जिले में मतदान प्रक्रिया अपने निर्धारित समय सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गई. लोकतंत्र के इस महापर्व के अवसर पर जिला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा 205- भभुआ विधानसभा अंतर्गत अपने निर्धारित मतदान केंद्र संख्या-167, जल संसाधन विभाग कार्यालय पश्चमि भाग पर प्रातः सात बजे पहुंचकर सबसे पहले मतदान किया गया. वहीं कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने भी बूथ संख्या 165 पर नगर पालिका मध्य विद्यालय में अपना मतदान किया.

वहीं डीएम और एसपी ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद जिलेवासियों को लोकतंत्र के इस उत्सव में सक्रिय रूप से भाग लेने का संदेश दिया. मतदान के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी तथा एसपी ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य भी है, एक-एक वोट लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है. उन्होंने सभी पात्र मतदाताओं से अपील की कि वे अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर निर्भय, निष्पक्ष और उत्साहपूर्वक मतदान करें तथा कैमूर जिले को सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले जिले के रूप में स्थापित करने में योगदान दें. उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा, सुविधाओं और सुगम मतदान के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. दिव्यांग मतदाताओं, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रह सके. इस अवसर पर उन्होंने यह संदेश दिया कि हर वोट महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी लोग समय निकालकर अवश्य मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रतिशत तक मतदान किया जा सके.
वहीं पहली बार मतदान करने पहुंची साक्षी कुमारी में काफी उत्साह देखा गया. उसने कहा कि मतदान करके काफी खुशी हुई. उसने जिलावासियों से अपील किया कि बढ़चढ़ कर मतदान कर, बिहार के विकास में भागीदारी बने. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).