कैमूर : अनियंत्रित ट्रेलर कंटेनर और मैजिक को लेकर होटल में घुसा, होटल के कुक की मौत, दो घायल, ट्रेलर चालक गिरफ्तार

कैमूर/भभुआ || जिले के मोहनिया से बड़ी खबर है, जहां दिल्ली-कोलकाता हाईवे पर मुठानी के समीप राधा कृष्ण लाइन होटल में बुधवार की अहले सुबह गुजरात से झारखंड के लिए टाइल्स लादकर कर जा रही ट्रेलर राधा कृष्ण होटल के समीप पहले से खड़ी एक कंटेनर और मैजिक में टक्कर जड़ दिया. जिसके बाद तीनों वाहन एक साथ होटल को क्षतिग्रस्त करते हुए खेत में चले गए. इस दौरान होटल के कुक की मौत हो गई. मृतक होटल का कुक झारखंड के हंटरगंज थाना अंतर्गत काशीकेवाल निवासी शीतल यादव बताया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, होटल का कुक रात में होटल के अंदर सोया हुआ था. वहीं एक रोहतास के दिनारा का निवासी बृजेश चौधरी घायल हो गया, अफरा तफरी के बीच भाग कर कई लोगों ने अपनी जाना बचाई. बुधवार की सुबह घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं मृतक के शव को कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया.
साथ में सोये हुए मजदूर दीना पासवान ने बताया कि हम लोग होटल में सोए हुए थे, तभी बहुत तेज आवाज सुनाई दी. जिसमें ट्रक होटल को क्षतिग्रस्त करते हुए खेत में चला गया इस हादसे में एक की मौत हो गई है और दो लोग घायल हैं. वहीं सूचना पर पहुंचे मोहनिया थाना के एसआई संजय राउत ने बताया कि एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर राधा कृष्ण लाइन होटल में घुस गई, जिसमें सो रहे होटल के कुक की मौत हो गई है. पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).