कैमूर : मकर संक्रांति पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस रहेगी चौकन्नी, मनचलों और असामाजिक तत्वों पर होगी पुलिस की पैनी नजर
कैमूर/भभुआ || मकर संक्रांति पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कैमूर पुलिस चौकन्नी रहेगी. मनचलों और असामाजिक तत्वों पर होगी पुलिस की पैनी नजर, सिविल ड्रेस में मेला में घूमेंगे पुलिस के कर्मी माहौल बिगाड़ने वालों पर रखेंगे नजर, साथ हीं शहर के चिन्हित चौक-चौराहों पर भी पुलिस बल की तैनाती रहेगी. मंगलवार को ये बातें भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने बताते हुए लोगों से शांति माहौल में मकर संक्रांति मनाने की अपील की और जिलावासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी.

भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने बताया कि भभुआ शहर में दो दिन मकर संक्रांति मनाया जाना है, जिसको लेकर अखलासपुर में भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा जो 14 और 15 तारीख तक चलेगा. जिसमें जिला के कोने-कोने से हज़ारों की संख्या में लोग आते हैं, जहां मेला में कोई तरह की चूक ना हो. इसको लेकर पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट को तैनात किया जाएगा.
यही नहीं शहर के हर के चिन्हित चौंक चौराहों पर भी पुलिस बल को तैनात किया जाएगा, और सिविल ड्रेस में भी पुलिस घुमती रहेगी, ताकि मेला घूमने आए किसी भी व्यक्ति को कोई तरह की परेशानी नहीं हो सके. इसके साथ उन्होंने कहा कि मेला में माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के लोग और मनचलों पर पुलिस की खास नजर रहेगी. उन्होंने जिला के लोगों से अपील किया कि मकर संक्रांति शांति माहौल का पर्व है, इसे भाईचारे के साथ मनाए. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).