कैमूर : नप ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, सड़क किनारे से हटाई गई अवैध दुकानें, कई से वसूला गया जुर्माना
कैमूर/भभुआ || नगर परिषद भभुआ द्वारा मंगलवार को शहर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. यह अभियान एकता चौक से लेकर जिला जज आवास एवं बिजली कॉलोनी तक संचालित किया गया, जिसमें सड़क किनारे लगाए गए अस्थायी दुकानों और अतिक्रमणों को हटाया गया. वहीं कई दुकानदारों पर नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी लगाया गया.

नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि शहर में बढ़ते अतिक्रमण और जाम की समस्या को देखते हुए पिछले कई दिनों से अभियान चलाया जा रहा है. दुकानदारों को पूर्व में निर्देश दिया गया था कि सड़क किनारे लगाए गए ठेला, खोमचे तथा दुकान के बाहर फैले सामान को स्वयं हटा लें, लेकिन चेतावनी के बावजूद कई लोगों ने इसका पालन नहीं किया. उन्होंने बताया कि दुकान के बाहर कूड़ा-कचरा फेंके जाने पर पांच सौ रुपए का जुर्माना तय किया गया है. सड़क पर अवैध रूप से दुकान लगाने वालों पर पांच सौ से पांच हजार तक का जुर्माना लगाया जा रहा है. शहर में अवैध ई-रिक्शा परिचालन एवं बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले चालकों पर भी ट्रैफिक नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है. शहर के मुख्य मार्गों पर अवैध ई-रिक्शा की भीड़ और सड़क किनारे दुकानों के फैलाव से आए दिन जाम की स्थिति बनती थी. इस कारण आम लोगों, स्कूल जाने वाले बच्चों और मरीजों को आवाजाही में काफी परेशानी होती थी.
नगर परिषद ने साफ कर दिया है कि यह अभियान लगातार एक महीने तक चलेगा. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि इसके बाद भी कोई व्यक्ति या दुकानदार दोबारा सड़क पर अतिक्रमण करेगा, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई एवं भारी जुर्माना लगाया जाएगा. नगर परिषद का मानना है कि इस अभियान से शहर को साफ-सुथरा बनाने, यातायात सुचारू रखने और जाम की समस्या से राहत दिलाने में बड़ी मदद मिलेगी. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).