कैमूर : बज गई चुनाव की बिगुल, 11 नवम्बर को मतदान और 14 नवम्बर को होगी मतगणना, आदर्श आचार संहिता लागू होते हीं सरकारी बैनर-पोस्टर हटाए गए

कैमूर/भभुआ || बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर बिगुल बज गई. 11 नवम्बर को कैमूर जिले में मतदान होगा और 14 नवम्बर को मतों की गिनती की जाएगी. जिसके लिए 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक नामंकन होगा, 21 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र का समीक्षा और नाम वापसी 23 अक्टूबर को होगी. इसी के साथ जिले में आर्दश आचार संहिता भी लागू हो गई. जिसको लेकर सभी सरकारी विज्ञापनों वाले होर्डिंग और पोस्टर-बैनर हटा दिए गए. वहीं राजनीतिक दलों और नेताओं के भी पोस्टर, बैनर आदि हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
कैमूर जिलाधिकारी सुनील कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जिले में चार विधानसभा क्षेत्र रामगढ़ मोहनियां भभुआ चैनपुर आता है, जहां कुल मतदाता 11,72,342 है जब कि कुल मतदान केंद्र 1,484 बनाए गए हैं. जिले के बोर्डर पर पांच चेक पोस्ट बनाए गए है. पारामेलेट्री की छः कम्पनियां आ चुकी है. कैमूर में चुनाव भय मुक्त होगा. मतदाताओं को जागरुक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाई जा रही है कि बिहार में कैमूर का चुनाव रॉल मॉडल हो.
वहीं कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि कैमूर में चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. आठ कम्पनियां आ चुकी है, हमने 72 कम्पनियों का डिमांड किया था. कैमूर पहाड़ी पर 11 बूथ ऐसे हैं, जहां नेटवर्किंग की समस्या है, वहां वायरलेस और इंटरनेट फोन की सुविधा की गई है. जिले में मतदान के दौरान किसी समस्या से निपटने के लिए हम तैयार हैं. यूपी बोर्डर पर पांच मल्टी एजेंसी फोर्स और 14 एसएसटी फोर्स तैयार किए गए हैं. कैमूर जिले में भय मुक्त चुनाव होगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).