कैमूर : गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक
कैमूर/भभुआ || जिला पदाधिकारी नितिन नवीन की अध्यक्षता में आगामी 26 जनवरी 2026 को 77वें गणतंत्र दिवस समारोह की सुव्यवस्थित तैयारी को लेकर सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी, पुलिस प्रशासन एवं अन्य सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया.

बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय, अनुशासित एवं जनभागीदारी से परिपूर्ण बनाने हेतु विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई.
झंडोत्तोलन कार्यक्रम का समय निर्धारण
जिले के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर पूर्व निर्धारित समयानुसार झंडोत्तोलन किया जाएगा, जिसमें मुख्य समारोह स्थल जगजीवन स्टेडियम, भभुआ रहेगा. सभी कार्यालयों एवं संस्थानों को अपने-अपने परिसर में झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया.
प्रभात फेरी एवं सांस्कृतिक झलक
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जो पटेल चौक से प्रातः 6:30 बजे निकल कर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कैमूर स्थम्भ तक पहुंचेगी. विद्यार्थियों की सुरक्षा, अनुशासन एवं समन्वय की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग एवं पुलिस प्रशासन को सौंपी गई.
झांकी, परेड एवं खेलकूद आयोजन
इस वर्ष भी विभिन्न विभागों द्वारा विकास परक एवं सामाजिक विषयों पर आधारित झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी. साथ हीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड प्रदर्शन एवं खेलकूद प्रतियोगिता (फुटबॉल मैच) के आयोजन का निर्णय लिया गया, जिससे युवाओं में उत्साह और देशभक्ति की भावना का संचार हो.
सुरक्षा, यातायात एवं स्वास्थ्य व्यवस्था
समारोह के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, एम्बुलेंस एवं चिकित्सा दल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड एवं स्वयंसेवी संगठनों द्वारा सक्रिय भागीदारी निभाई जायेगी.
स्वच्छता एवं सजावट पर विशेष जोर
मुख्य समारोह स्थल, परेड ग्राउंड, स्मारकों एवं शहर के प्रमुख मार्गों की विशेष साफ-सफाई, रंग-रोगन एवं सजावट कराने का निर्देश नगर परिषद एवं संबंधित विभागों को दिया गया. नगर परिषद को जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट निदेश दिया गया कि महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों की साभ-सफाई नियमित कराया करें. इसके अतिरिक्त प्रमुख चौक-चौराहों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण का कार्यक्रम जिला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में कराने का निर्णय लिया गया.
जिला पदाधिकारी का संदेश
जिला पदाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय गौरव का पर्व है, जिसे अनुशासन, समन्वय और जनसहभागिता के साथ मनाया जाएगा. सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).