कैमूर : घर से लापता युवक का शव बधार से मिला, जांच में जुटी पुलिस
कैमूर/भभुआ || नगर स्थित हवाई अड्डा के उत्तर बधार में एक 25 वर्षीय युवक की डेड बॉडी पाई गई. मृतक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के सीकटी गांव निवासी कृपा नारायण सिंह का 23 वर्षीय पुत्र शिवम पटेल के रूप में हुई जो घर से लापता था.

बताया जाता है कि शिवम पटेल का भभुआ आजाद नगर के एक स्कूल संचालक के बेटे से पैसे का लेनदेन का मामला था एमएम दोनों ओर से थाने में आवेदन भी दिया गया था. शुक्रवार से शिवम पटेल घर से लापता था, जिसका परिजनों के द्वारा भभुआ थाना में आवेदन भी दिया गया है. शनिवार को पुलिस लापता युवक के मोबाइल लोकेशन को ट्रैक करते हुए हवाई अड्डा के पास बधार में युवक की तलाश कर रही थी काफी मशक्कत के बाद पुलिस मोबाइल ट्रैक करते हुए हवाई अड्डा के उत्तर 200 मीटर दूरीपर सरसों के खेत में पहुंची जहां युवक की डेड बॉडी पड़ी हुई थी. इस घटना के बाद चारों तरफ सनसनी फैल गई. सैकड़ो की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे. काफी संख्या में पुलिस फोर्स भी घटना स्थल पर पहुंची भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक डेड बॉडी घटनास्थल पर ही पड़ी थी. परिजन फॉरेंसिक टीम को बुलाने के मांग कर रहे थे.

इस घटना के बाद पीड़ित परिवार जनों के बीच काफी शोक की लहर है. बताया जाता है कि कृपा नारायण सिंह के एक पुत्र शिवम पटेल और दो बेटियां हैं. वहीं पुलिस परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन पर कार्रवाई करते हुए आरोपित को हिरासत में भी ले लिया है और आगे की में कार्रवाई में जुट गई है. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).