कैमूर : नहर में मिला युवक का शव, परिजनों ने गांव के हीं पांच लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
कैमूर/भभुआ || जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के सिवों गांव के पूरब ददरा-भभुआ सड़क के समीप से गुजरे नहर में शनिवार की सुबह एक 26 वर्षीय युवक के शव तैरते मिलने से सनसनी मच गयी. नहर के पानी में मिले शव की पहचान सिवों गांव के रहनेवाले सरोज तिवारी उर्फ नचकु तिवारी के बेटे सुधाकर तिवारी के रूप में हुई है.

शव के पास रोते बिलखते पिता का कहना था कि शुक्रवार की शाम सात बजे के करीब वह घर से तुरंत लौट आने के लिये कहकर निकला था, इसके बाद वह पूरी रात नही लौटा. शनिवार सुबह 10 बजे सिवों गांव के पूरब नहर में शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुच गयी. पुलिस के पहुंचने के बाद नहर में से शव को बाहर निकाला गया और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पंचनामा करते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. घटना की जानकारी पर भभुआ बीडीओ सतीश कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक मृतक के परिजनों को सौंपा.
इधर, युवक के मौत मामले में उसके पिता सरोज तिवारी उर्फ नचकु तिवारी ने गांव के हीं पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा सुधाकर तिवारी शुक्रवार की शाम 7 बजे घर से निकला था. देर रात तक उसके घर नही लौटने पर गांव के कुछ लोगों और रिश्तेदारों से उन्होंने पूछा भी था. इसी बीच 10 जनवरी की सुबह 10 बजे गांव के लोगों से सूचना मिली कि गांव के पूरब नहर में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. जब वह वहां पहुंचे तो शव की पहचान उन्होंने अपने बेटे सुधाकर तिवारी के रूप में की. जिसके सिर में चोट लगा हुई थी और उसके नाक से खून भी निकला हुआ था और होठ भी कटा हुआ था. उन्होंने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए गांव के हीं रहनेवाले अवध सिंह के बेटे प्रद्युम्न सिंह उर्फ अंकित पटेल, सुभाष सिंह पिता स्व शोभनाथ सिंह, लव पटेल पिता अमर सिंह, तेजपति सिंह पिता रामसूरत सिंह और दीपक पटेल पिता सुभाष सिंह को नामजद किया है. उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को उक्त नामजद लोग उसके दरवाजे पर आये और दरवाजा नहीं खोलने पर तोड़फोड़ किये थे और जान से मारने की धमकी दिये थे. इस मामले में उनके द्वारा भभुआ थाने में आवेदन दिया गया था. पुरानी रंजिश और वाद विवाद के कारण ही नामजद लोगों ने उनके बेटे की हत्या की है. फिलवक्त, पुलिस मौत मामले की जांच पड़ताल और कार्रवाई में जुट गई है. इधर शनिवार को सिवों पूरब नहर में एक युवक का शव मिलने के सम्बंध में भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है. मृतक के पिता ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ बेटे की हत्या करने का आवेदन दिया है. एफआईआर दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).