Abhi Bharat

कैमूर : हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, मछली मारने को लेकर हुआ था विवाद, फरार चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापामारी जारी

कैमूर/भभुआ || जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव में मछली मारने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. धराया आरोपी जमुआंव गांव निवासी बब्बन यादव बताया जाता है.

इस मामले में जानकारी देते हुए एसडीपीओ भभुआ मनोरंजन भारती ने बताया कि 10 अक्तूबर 2025 को जमुआंव गांव में मछली के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. इस दौरान एक पक्ष से राममोहाल शर्मा को गंभीर चोट लगी और उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में राम मोहाल शर्मा की मौत हो गयी थी. मामले में भभुआ थाने की पुलिस ने नामजद पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसी मामले के एक आरोपी बब्बन यादव को पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. वहीं पुलिस बाकी फरार चल रहा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है.

एसडीपीओ ने बताया कि मृतक का बेटा मछली मारकर ला रहा था, तभी बब्बन यादव के पुत्रों के द्वारा मछली जबरन छीनने का प्रयास किया गया. इसी को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुआ था. जिसमें राम मोहाल शर्मा की मौत हो गई थी. फिलहाल, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply