कैमूर : विधान सभा चुनाव का दूसरा चरण शांतिपूर्ण संपन्न, 67% से अधिक मतदान दर्ज
कैमूर/भभुआ || बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के दूसरे चरण में मंगलवार को जिले की चारों विधान सभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. शाम 05:45 बजे तक प्राप्त प्रारंभिक सूचना के अनुसार, जिले में 67% से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, हालांकि कुछ मतदान केंद्रों पर अभी भी वोटिंग जारी है.
ज़िला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी प्रेस ब्रीफिंग के अनुसार, कैमूर जिले में इस बार का मतदान प्रतिशत पिछले चुनावों के मुकाबले अधिक रहने की संभावना है. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2020 में जिले का औसत मतदान प्रतिशत 62.76% था, जबकि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में यह 59.65% था.
विधानसभा क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत (अपराह्न 05:45 बजे तक):
203-रामगढ़: 66.30%
204-मोहनिया (अ०जा०): 68.24%
205-भभुआ: 66.92%
206-चैनपुर: 67.41%
कुल मतदाता : 11,71,322
उम्मीदवार : 48 (जिनमें 44 पुरुष और 04 महिला उम्मीदवार शामिल हैं)
कुल मतदान केंद्र : 1,484 (शहरी क्षेत्र में 116, ग्रामीण क्षेत्र में 1,368)
विशेष केंद्र : 08 मॉडल मतदान केंद्र, 08 पूर्णरूपेण महिलाओं द्वारा संचालित और 04 PWD मतदान कर्मियों द्वारा संचालित केंद्र बनाए गए थे. जिला प्रशासन ने बताया कि सभी 1,484 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की गई. जिला नियंत्रण कक्ष को EVM से संबंधित कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनका तत्परता से निष्पादन कर दिया गया. जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में मतदान बहिष्कार की कोई सूचना नहीं मिली. वहीं चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मतदान की प्रक्रिया पूरी होने पर सभी मतदान केंद्रों पर उपस्थित निर्वाचन अभिकर्ताओं को नियमानुसार 17C की प्रति प्रदान की गई. जिन केंद्रों पर अभी भी मतदान जारी है, वहां समाप्ति के बाद यह प्रति दी जाएगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).