Abhi Bharat

कैमूर : स्कॉर्पियो ने कंटेनर में मारी टक्कर, स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, तीन की मौत, सात घायल

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर पोखरे के समीप NH 19 के दक्षिणी लेन में अहले सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. सड़क पर खड़ी कंटेनर में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मार दी, नतीजा इस हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि स्कॉर्पियो में सवार सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए.

तीनों मृतकों में पहला मुस्लिम अंसारी 45 वर्ष जो झारखंड का रहने वाला है, जबकि दूसरा मुन्ना अंसारी 45 वर्ष और तीसरी महिला रजिया खातून उम्र 60 वर्ष ये दोनों रोहतास के के रहने वाले बताए जाते हैं. घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस एवं एनएचएआई पेट्रोलिंग की टीम ने सभी घायलों को दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. एनएचएआई पेट्रोलिंग कर्मी से मिली जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो में सभी सवार सासाराम के तिरकुलिया के रहने वाले हैं. घटना के संबंध में दुर्गावती थाने के सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार पंडित ने बताया कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर पोखरे के समीप एक कंटेनर में पीछे से स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी है. इस घटना में एक महिला सहित तीन की मौत हुई है, बाकी अन्य सात लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. तीनों शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

फिलहाल, पूरे मामले की जानकारी के लिए परिजन का इंतजार किया जा रहा है. परिजन के आने के बाद हीं पूरी जानकारी हो पाएगी. इधर दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर निकाईल अंसारी ने बताया कि एक घटना में कुल आठ लोगों को अस्पताल लाया गया था, जबकि दो को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में ले जाया गया है. इस घटना में तीन लोगों की स्पॉट डेथ हुई है. वहीं पांच लोग गंभीर थे, जिनका प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. घायलों में उमर अंसारी 70 वर्ष, फातिमा 15 वर्ष, हाजरा खातून 40 वर्ष, अशरफ अंसारी 30 वर्ष, अमीर अंसारी 12 वर्ष, नसीम अंसारी 45 वर्ष, मुस्कान परवीन 42 वर्ष शामिल हैं.

वहीं इस संबंध में दुर्गावती थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि आज बृहस्पतिवार की अहले सुबह एक स्कार्पियो सवार ने खड़ी कंटेनर में जाकर टक्कर मार दी, जिसमें मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply