Abhi Bharat

कैमूर : मैराथन दौड़ और पैदल मार्च के साथ हुआ सड़क सुरक्षा माह का समापन, रोडवेज नियमों के प्रति दिया गया जागरूकता का संदेश

कैमूर/भभुआ || जिले में सड़क सुरक्षा माह का समापन शनिवार को उत्साहपूर्ण मैराथन दौड़ और पैदल मार्च के साथ हुआ. इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट भभुआ से जगजीवन स्टेडियम तक आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना है. पूरे जनवरी माह भर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें यह मैराथन भी शामिल है.

बता दें कि इससे पूर्व जिलाधिकारी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी को अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा के प्रति सजग रहने और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई है. 1 जनवरी से 31 जनवरी तक मनाए गए सड़क सुरक्षा माह के आज अंतिम दिन यह आयोजन लोगों में सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी का भाव जगाने में सफल रहा.

वहीं यातायात डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि माह भर लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. लोगों को स्पष्ट संदेश दिया जा रहा है कि हेलमेट, सीट बेल्ट, गति नियंत्रण, नशे में वाहन न चलाना जैसे नियमों का पालन करके हीं सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है. प्रशासन का प्रयास है कि जिले में सड़क सुरक्षा संस्कृति मजबूत हो और दुर्घटनाओं में निरंतर कमी आए. इस मैराथन में बड़ी संख्या में युवा, छात्र और नागरिक शामिल हुए, जिन्होंने सुरक्षा का संकल्प लिया. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply