Abhi Bharat

कैमूर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को पहुंचेंगे भभुआ, आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर

कैमूर/भभुआ || जिले में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर आगामी 7 नवंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भभुआ में चुनावी सभा होगी. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. कैमूर जिला प्रशासन लगातार स्थल का निरीक्षण कर रहा है और सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा चल रही है.

रविवार को जिला प्रशासन की टीम ने भभुआ भगवानपुर पथ पर भैरोपुर के पास बने प्रधान मंत्री के हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया, इस दौरान उप विकास आयुक्त, डीडीसी,कैमूर एवं भभुआ के एसडीएम अमित कुमार, एसडीपीओ मनोरंजन भारती, सीओ पुरुषोत्तम कुमार और पीएचडी के कार्यपालक पदाधिकारी समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहें. अधिकारियों ने हेलीपैड निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया.

वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने जानकारी दी कि भैरोपुर में अस्थायी हेलीपैड बनाया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा. इसके बाद पीएम मोदी भभुआ पटेल कॉलेज परिसर मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. कॉलेज परिसर में मंच निर्माण, बैरिकेडिंग और भीड़ प्रबंधन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे और अधिकारी सुरक्षा, यातायात और आपातकालीन इंतज़ामों पर खास नज़र रखे हुए हैं. प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर कैमूर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है ताकि किसी भी स्तर पर सुरक्षा में कोई चूक न हो. वहीं 7 नवंबर को कैमूर में प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर पूरे जिले में हलचल तेज़ है, जिला प्रशासन से लेकर सुरक्षा एजेंसियां तक सब पीएम के स्वागत के लिए तैयार हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply