Abhi Bharat

कैमूर : पुलिस ने भभुआ अनुमंडल क्षेत्र के टॉप 10 में शामिल तीसरे अपराधी को किया गिरफ्तार, सात की तलाश जारी

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने एक हफ्ता में भभुआ अनुमंडल क्षेत्र के टॉप 10 में शामिल तीसरे अपराधी को गिरफ्तार किया है. बाकी फरार चल रहे सात अपराधियों की तलाश जारी है. गिरफ्तार अपराधी भभुआ थाना क्षेत्र के रतवार गांव निवासी किशन सिंह उर्फ आशुतोष कुमार बताया जाता है. इसके कई अपराधिक इतिहास हैं.

शुक्रवार को प्रेसवार्ता करते हुए भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने बताया कि भभुआ अनुमंडल पुलिस के द्वारा दिसंबर माह में एक टॉप टेन में शामिल अपराधियों का लिस्ट बनाया गया था. जहां टॉप 10 में शामिल दो अपराधी शाहनवाज अंसारी एवं आकाश पटेल को पुलिस के द्वारा पहले हीं गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं एक हफ्ते में टॉप 10 में शामिल किशन सिंह उर्फ आशुतोष कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई भभुआ थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के द्वारा की गई.

एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने बताया कि भभुआ थाना क्षेत्र के रवर गांव निवासी आलोक यादव के द्वारा भभुआ थाना में आवेदन दिया गया था. जिसमें बताया गया था कि 8 जून 2023 को मैं मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी शिवपुर गांव के बाहर रतवार जिगनी मुख्य सड़क पर मोटरसाइकिल को एक उजले रंग की जयलो कर एवं तीन बाइक सवार मेरी गाड़ी को घेर लिए, और सभी 10 से 12 लोग मुझे बुरी तरह से पीटने लगे. यही नहीं उनके द्वारा यह बोलकर मारपीट किया गया मेरे द्वारा पुलिस या पब्लिक से उनका शराब पकड़वा दिया जाता है. आज सब वसूल करेंगे. उसके बाद फायरिंग करते हुए मुझे जाइलो गाड़ी में खींच कर बैठा लिए और मुझे मारपीट के अधमरा कर गोराईपुर पुल के पास फेंक दिया. इसके बाद पीड़ित के दिए गए आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी किशन सिंह को रतवार गांव से गिरफ्तार किया. इस मामले में 5 आरोपी पहले ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जमानत ले चुके हैं.

बता दें कि गिरफ्तार आरोपी का पहले से भी अपराधीक इतिहास है. इसका नाम भभुआ अनुमंडल क्षेत्र के टॉप 10 अपराधियों में से एक है. पुलिस ने टॉप 10 में शामिल दो अपराधियों को पहले हीं गिरफ्तार कर चुकी है, बाकी फरार चल रहे सात आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी कर रही है. पुलिस का प्रयास है कि सभी को दिसंबर माह में हीं गिरफ्तार किया जा सके. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply