Abhi Bharat

कैमूर : हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैमूर/भभुआ || जिले में टॉप 10 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दो साल से हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी को कैमूर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बता दें कि दो साल पहले पुलिस को एक गला कटी लाश मिली थी. इस मामले में एक आरोपी को पहले हीं पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. उसी मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि तीसरा अभी भी फरार बताया जा रहा है. इस मामले पर भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने प्रेसवार्ता कर बताया कि कैमूर पुलिस के द्वारा टॉप 10 में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि हत्या मामले में फरार चल रहा आरोपी धर्मु राजभर को भरारी गांव में देखा गया है, जिसके बाद चैनपुर थानाध्यक्ष के द्वारा टीम गठित कर धर्मु राजभर को गिरफ्तार किया गया.

डीएसपी ने बताया कि 11 दिसंबर 2024 को चैनपुर थाना क्षेत्र के उदयरामपुर गांव निवासी रामबिलास राजभर का 46 वर्षीय पुत्र समर राजभर का शव पुलिस ने अमवांवाली ढाब के पास नाली से बरामद किया गया था, जिसकी गला रेतकर हत्या की गई थी. इस मामले में मृतक के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ चैनपुर थाना में नामजद आवेदन दिया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में शामिल एक आरोपी सेवा राजभर को कुछ रोज पहले हीं गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं इस मामले में फरार चल रहा आरोपी जयनाथ राजभर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापामारी जारी है. जयनाथ राजभर का नाम भी टॉप 10 अपराधियों में शामिल है. अभी तक टॉप 10 में शामिल छः अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी फरार चल रहे चार अपराधियों को भी पुलिस के द्वारा जल्द हीं गिरफ्तार कर लिया जाएगा, छापामारी जारी है. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply