Abhi Bharat

कैमूर : बाइक और पिकअप की टक्कर में बाइक सवार मजदूर की मौत, परिजनों ने की मुआवजा की मांग

कैमूर/भभुआ || जिले में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. ताजा मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के रुपापट्टी गांव के पुलिया के पास की है जहां बाइक और तेज रफ्तार पिकअप के जोरदार टक्कर में बाइक सवार मजदूर की मौत हो गई. मृतक चैनपुर थाना क्षेत्र के गांगोडीह गांव निवासी धनराज राम का 52 वर्षीय पुत्र राधेश्याम राम बताया जाता है.

वहीं सदर अस्पताल भभुआ पहुंचे मृतक के साला राजीव रंजन ने बताया कि यह रोज की तरह बाइक से चैनपुर अपने काम पर जा रहे थे, जो कि ये चैनपुर में ट्रक से सीमेंट उतारने का काम करते थे. वहीं जाने के दौरान गंगोडीह गांव से दो किलोमीटर दूर रूपा पट्टी गांव के पुलिया के पास सामने से आ रहा तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दिया जहां यह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा पिकअप को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वह फरार हो गया, जिसके बाद हम लोग सूचना पर पहुंचे तो उन्हें इलाज के लिए चैनपुर पीएचसी ले गए, जहां से इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इनके तीन बच्चे हैं जो बाहर रहकर मजदूरी का काम करते हैं. यह काफी गरीब परिवार से है जिनके कमाई से घर का सारा खर्च चलता था, इसलिए मैं जिला प्रशासन और सरकार से उचित मुआवजा की मांग करता हूं.

वहीं भभुआ सदर अस्पताल के डॉ साहिल राज ने बताया कि गंगो डीह गांव के एक व्यक्ति को इलाज के लिए लाया गया था. जिनको एक पिकअप ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था. उन्हें काफी सीरियस हालत में इलाज के लिए लाया गया था, जहां सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply