Abhi Bharat

कैमूर : चैनपुर प्रखंड की जविप्र डीलर चंदा देवी पर 150 क्विंटल राशन गबन करने का लगा आरोप, ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग

कैमूर/भभुआ || जिले के चैनपुर प्रखंड के बियुर मानपुर क्षेत्र की डीलर चंदा देवी के खिलाफ 150 क्विंटल राशन गबन करने का आरोप लगाया गया है. राशन गबन के खिलाफ मुढी गांव निवासी एवं बीस सूत्री चैनपुर के जिला सचिव सुमित कुमार पटेल के द्वारा कैमूर जिलाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है. वहीं गाजीपुर गांव के ग्रामीणों ने भी डीलर पर कम राशन देने एवं राशन में कटौती करने का आरोप लगाया है. इस मामले पर भभुआ एसडीएम के निर्देश पर जांच के क्रम मे डीलर के पास 115 क्विंटल राशन कम पाया गया है. भभुआ एसडीएम अमित कुमार के द्वारा डिलर के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गई है.

वहीं इस मामले पर चैनपुर प्रखण्ड के गाजीपुर गांव निवासी इंद्रावती देवी ने बताया कि मेरे राशन कार्ड पर आठ लोगों का नाम है, जो मुड़ी गांव में मिलता है. लेकिन वहां की डीलर चंदा देवी के द्वारा पांच लोगों का ही राशन हमको दिया जाता है. मैं चाहती हूं कि मुझे आठ लोगों का राशन दिया जाए. वहीं गाजीपुर गांव निवासी रामावती देवी ने बताया कि मेरे राशन कार्ड में 10 लोगों का नाम है, लेकिन तीन लोगों का हीं राशन हमे आज छः महीना से दिया जा रहा है, बाकी का राशन हमारी डीलर चंदा देवी के द्वारा रख लिया जाता है और बोला जाता है कि पहले सभी का केवाईसी कराइए उसके बाद पूरा राशन दिया जाएगा. वहीं गाजीपुर गांव निवासी राम प्रसाद बिंद ने बताया कि मेरे राशन कार्ड में दो लोगों का नाम है लेकिन हमारी डीलर चंदा देवी के द्वारा आज साल भर से राशन नहीं दिया जा रहा है. जब हम इस बात को लेकर राशन की मांग करते हैं तो उनके द्वारा बोला जाता है कि जाओ नहीं देंगे तुम्हारा राशन जहां जाना है वहां जाओ, जो करना है वह करलो. यह मेरे ही साथ नहीं पूरा गांव में सैकड़ों लोगों का राशन वहां से आता है, लेकिन हर एक आदमी पर आधा किलो राशन कम दिया जाता है, तो किसी को एक भी राशन नहीं दिया जाता है. गाजीपुर गांव निवासी अनुप कुमार ने भी बताया कि हम लोगों के राशन कार्ड में 14 लोगों का नाम है, लेकिन हमारी डीलर चंदा देवी के द्वारा केवल नौ लोगों का हीं राशन हमलोगों को दिया जाता है, जब इसका विरोध करते हैं तो बोला जाता है कि इतना ही लोगों का नाम राशन कार्ड में है, इतना ही राशन दिया जाएगा. इसलिए हमलोग जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि हम लोगों का राशन का दुकान हमारे गांव में हीं किया जाय, क्योंकि मुड़ी गांव यहां से तीन किलोमीटर दूर पड़ता है, जहां से राशन लाने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

उधर, इस मामले पर चैनपुर बीस सूत्री के जिला सचिव सुमित कुमार ने बताया कि डीलर चंदा देवी के द्वारा 115 क्विंटल राशन का गमन कर लिया गया है, यहीं नहीं चंदा देवी द्वारा भभुआ चैनपुर सहित कई जगहों पर राशन का वितरण किया जाता है, जिसको लेकर मैने प्रशासन से गुहार लगाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसके बाद मैने कैमूर डीएम सुनील कुमार को इस मामले को लेकर आवेदन दिया है, जिसपर डीएम द्वारा शो-कॉज करते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई की आदेश जारी किया गया है. वहीं इस मामले को लेकर जब जविप्र डीलर चंदा देवी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया, वहीं इस मामले पर जब भभुआ एसडीएम अमित कुमार से बात किया गया तो उन्होंने ऑन कैमरा कुछ भी कहने से इनकार किया. हालांकि उन्होंने मौखिक बयान में बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी जांच में पाया जाएगा उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी. अब सवाल यह उठता है कि एक तरफ सरकार गरीबों को भरपूर राशन दे रही है, लेकिन डीलर और अधिकारियों की मिली भगत से राशन का बंदरबाट हो जा रहा है. अब देखना होगा कि इस मामले पर जिला प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply