Abhi Bharat

कैमूर : पैसे के लिए पत्नी की हत्या के बाद भी नहीं मिला इंसाफ, केश वापस लेने के लिए पति को मिल रही जान से मारने की धमकी

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां पैसे के लिए एक महिला की हत्या कर दी गई और मृतका के पति द्वारा दो दो थाने में लिखित शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं अब केश उठाने के लिए पति को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

पीड़ित पति भगवानपुर थाना क्षेत्र के पडरी गांव निवासी ददन पांडेय ने बताया कि पहले बकाया पैसा मांगने पर पत्नी की हत्या कर दिया गया और अब केश वापस लेने के लिए मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है. ददन पांडेय ने बताया कि 3 नवंबर 25 को गांव के हीं लाले तिवारी, विग्गू तिवारी, बमबम पांडेय और डम डम पांडेय ने मेरे दरवाजे पर आकर मेरी पत्नी को बाहर बुलाया, जहां मेरी पत्नी के ने लाले तिवारी को दिया हुआ उधार कर्ज 25 हजार रुपए की मांग की, जिसपर लाले तिवारी ने कहा कि भगवानपुर बैंक चलो पैसा वहीं दे दूंगा. जिसके बाद मेरी पत्नी बमबम पांडेय के साथ एक बाइक पर बैठ गई और पैसा लेने के लिए बैंक चल दी. बाइक विग्गू तिवारी तिवारी चला रहा था, इस दौरान झाझू तिवारी एवं लाले तिवारी दूसरे बाइक पर बैठकर बैंक के लिए निकले. उसी रोज शाम को मेरी पत्नी की लाश चैनपुर थाना क्षेत्र के गांगुडीह सरैया गांव के से मिला, जिसके बाद मैंने इन चारों के खिलाफ चैनपुर थाना में नामजद आवेदन दिया कि इन्हीं चारों लोगों के द्वारा मेरी पत्नी की हत्या की गई है और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को खेत में फेंक दिया गया है. लेकिन, चैनपुर थाना के द्वारा इतने दिनों बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया. इसी बीच 26 दिसंबर 25 को भगवानपुर थाना क्षेत्र के मार्ची गांव निवासी श्रीराम पांडेय के पुत्र बमबम पांडेय और डम डम पांडेय मेरे द्वार पर आए जो लाले तिवारी के रिश्तेदार हैं, और मुझे कट्टा दिखाकर धमकी देने लगे कि केश का सुलह कर लो नहीं तो जैसे तुम्हारी पत्नी को मारे थे वैसे ही तुमको भी जान से मार देंगे और डेड बॉडी भी नहीं मिलेगा. जिसके बाद मैने भगवानपुर थाना में आवेदन दिया. लेकिन, इसपर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ददन पांडेय ने प्रशासन पर आखिरी आस करते हुए कहा कि मैंने दो थानों में आवेदन दिया है. लेकिन, पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से आरोपी बाहर घूम रहे हैं और धमकी दे रहे हैं. ददन पांडेय ने कहा कि मैं भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती से मिला था, उनके द्वारा कहा गया कि भगवानपुर थाना पर आवेदन दीजिए. आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए मैं कैमूर प्रशासन और डीएसपी से आरोपियों का जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई कि मांग करता हूं, अन्यथा यह लोग मेरे साथ कोई अप्रिय घटना ना कर दें. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply