Abhi Bharat

कैमूर : छः लाख से ज्यादा प्लॉट्स के सर्वे के काम में धीमी प्रगति के चलते कृषि पदाधिकारी ने 154 सर्वेक्षकों के वेतन पर लगाई रोक, 26 सितंबर तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य

कैमूर/भभुआ || जिला के भभुआ में कृषि विभाग ने 6,76,637 प्लॉट्स के सर्वे का लक्ष्य रखा था, जिसके लिए 184 सर्वेक्षक नियुक्त किए गए. लेकिन, धीमी प्रगति के चलते जिला कृषि पदाधिकारी ने 154 सर्वेक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी है. यह कार्य 26 सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन 9 सितंबर तक 25 प्रतिशत हीं कार्य हुआ था. इसी धीमी गति के कार्य को लेकर कृषि पदाधिकारी ने ये कार्रवाई की है और कहा कि कार्य समय पर पूरा कर दिया जाएगा, तभी वेतन का भुगतान किया जाएगा.

अभी भारत से बात करते हुए कृषि पदाधिकारी कैमूर विकास कुमार ने बताया कि कृषि विभाग के द्वारा 6,76,637 प्लॉट्स के सर्वे का लक्ष्य रखा गया था, जिसके लिए 184 सर्वेक्षक नियुक्त किए गए थे. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए 26 सितंबर तक का टाइम दिया गया था. लेकिन, 9 सितंबर को निरीक्षण के दौरान कार्य में 25% हीं पाया गया, जिसके धीमी प्रगति के चलते 154 सर्वेक्षकों का वेतन रोक दिया गया है. हालांकि अभी तक कुछ सर्वेक्षकों के द्वारा कार्य में तेजी लाया गया है लेकिन अभी भी 85 लोग धीमी गति से कार्य कर रहे हैं. अगर 26 सितंबर तक प्लाटो का सर्वे का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अभी कार्य में तेजी से सर्वे का कार्य हो रहा है, जिसको लेकर मुझे विश्वास है कि 26 सितंबर तक प्लाटो के सर्वे का काम पूरा हो जाएगा. जो लोग अपने इस लक्ष्य को समय पर पूरा कर लेते हैं तो उनका समय पर वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा.

वहीं उन्होंने सर्वेक्षकों से अपील किया है कि आप जल्द से जल्द और 26 सितंबर तक इस लक्ष्य को पूरा करने में अपना पूरा योगदान दे, ताकि सही समय पर कार्य हो सके. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply