कैमूर : भभुआ नगर परिषद द्वारा स्वच्छता हीं सेवा अभियान की शुरुआत, ईओ एवं सभापति ने सड़क पर झाड़ू लगाकर की लोगों से अभियान में भाग लेने की अपील

कैमूर/भभुआ || भभुआ नगर परिषद द्वारा बुधवार को स्वच्छता हीं सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया. इस दौरान नप के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय और सभापति विकास तिवारी उर्फ बबलू तिवारी में सड़क पर झाड़ू लगाकर लोगों से अभियान में शामिल होने एवं शहर को साफ सुथरा रखने में मदद और योगदान करने की अपील की. वहीं दोनों के द्वारा पौधा रोपण भी किया गया. इसके बाद स्वच्छता अभियान रैली का आयोजन किया गया, जिसमे सभी वार्ड पार्षद, स्वच्छता कर्मी एव नगर परिषद के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें.

वहीं इस अवसर पर नगर परिषद ईओ संजय उपाध्याय ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाना चाहिए और हमें अपने घर के समान हीं आसपास एवं कार्यालयों में साफ सफाई रखना चाहिए, ये हमारा नैतिक कर्तव्य है. आज शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता को सामाजिक आंदोलन बनाने की जरूरत है. जन-जागरूकता से ही शहर स्वच्छ और सुंदर बन सकता है. इसके लिए हमे अपने स्वभाव में भी परिवर्तन लाना होगा.
उन्होंने नागरिकों को स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की. वहीं नगर सभापति विकास तिवारी उर्फ बब्लू तिवारी ने लोगों से अपील किया कि आप जो कचड़ा शहर में जहां-तहां फेंक देते हैं, जिससे शहर गंदा हीं नहीं होता. बल्कि एक बीमारी का संकेत भी देता है, इसलिए आप लोग घर के कचड़ा को थैली में कर के रखें जब हमारा कर्मी जाए तो उसे कचड़ा दे दें, इससे शहर ही नहीं आपका घर भी साफ और स्वच्छ रहेगा. इसके साथ हीं उन्होंने शहर के दुकानदारों से कहा कि आप अपने बाहर लगाए हुए डस्टबिन में ही दुकान के कचड़ा को फेंके अन्यथा सड़क पर कचड़ा फेंकते पकड़े जाने पर नगर परिषद द्वारा कार्रवाई किया जाएगा और जुर्माना वसूला जाएगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).