कैमूर : अधौरा पहाड़ी के जंगल में देखा गया टाइगर, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां अधौरा पहाड़ी पर एक टाइगर (बाघ) को देखा गया है, जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि अभी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बताया जाता है कि कुछ लोग ट्रैक्टर पर बैठकर अधौरा पहाड़ी के जंगल में अपने खेत पर काम करने जा रहे थे कि तभी अचानक टाइगर सामने आ गया. जिसके बाद लोगों ने उसका फोन में वीडियो बना लिया. अब वह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि वन विभाग के अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. वहीं अधौरा पहाड़ी पर टाइगर देखने की सूचना जिला में आग के तरह फैल गई है और लोगों में चर्चा का विषय बन गया है.
वहीं इस मामले पर कैमूर डीएफओ संजीव रंजन ने बताया कि इस तरह की बात या सूचना अभी तक मेरे संज्ञान में नहीं आई है. एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें अधौरा पहाड़ी के जंगल में लोगों ने टाइगर देखने का दावा किया है, वन विभाग की टीम के द्वारा वीडियो का सत्यापन किया जा रहा है. अगर, वीडियो को सत्य पाया जाता है तो वन विभाग की टीम के द्वारा इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी. अगर यह वीडियो फेक पाया जाता है तो वीडियो में टाइगर देखने वाले व्यक्ति के ऊपर गलत अफवाह फैलाने के जुर्म में कार्रवाई की जाएगी. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).