Abhi Bharat

कैमूर : तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रिक होकर पेड़ से टकराई, हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौ’त

कैमूर/भभुआ || जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुआरी गांव के दक्षिण दिशा स्थित महुआरी बलुआ पथ पर सोमवार को एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. मृतकों की पहचान महुआरी गांव निवासी 18 वर्षीय रौशन राम और मोहनिया थाना क्षेत्र के पटसेरवा गांव निवासी 20 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि नीतीश कुछ दिनों से अपने ननिहाल महुआरी आया हुआ था. सोमवार की दोपहर रौशन अपनी बाइक पर नीतीश को बैठाकर किसी काम से बलुआ की ओर जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार और असंतुलन के कारण बाइक सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई. हादसे के बाद परिजन दोनों को तत्काल रामगढ़ रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने रौशन को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल नीतीश को वाराणसी रेफर किया गया, लेकिन दुर्गावती चंदौली के बीच रास्ते में उसकी भी मौत हो गई. बाद में मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत्यु की पुष्टि की.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ व मोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. मौत की खबर मिलते ही दोनों गांवों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरे को उजागर करता है. वहीं रामगढ़ विधायक सतीश यादव ने जिला प्रशासन से मृतको के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने का मांग की है. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply