Abhi Bharat

कैमूर : शौच को गई नाबालिक के साथ मारपीट कर दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां शौच करने जा रही एक नाबलिक के साथ ननिहाल में रह रहे युवक द्वारा मारपीट कर दुष्कर्म का प्रयास किया गया. वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज एक घंटा के अंदर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. मामला चैनपुर थाना क्षेत्र मोहम्मदपुर गांव का है.

सोमवार को भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने प्रेसवार्ता कर बताया कि कल शाम 7 :30 बजे चैनपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में एक नाबालिक बालिका शौच के लिए खेत के तरफ गई हुई थी, जहां ननिहाल में रह रहे लवकुश नाम के युवक के द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया और उसके साथ मारपीट किया गया. जिसके बाद पीड़िता बच्ची के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया.

मामले में पुलिस ने त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए एक टीम बनाकर आरोपी को एक घंटा के अंदर गिरफ्तार कर लिया. जिससे पूछताछ किया जा रहा है कि इसने ऐसा क्यों किया. बता दें कि आरोपी मोहनिया थाना क्षेत्र का है जो अपने ननिहाल मोहम्मदपुर गांव में रहता था. फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा और उसपर ट्रायल चलाया जाएगा. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply