Abhi Bharat

कैमूर : विस चुनाव के दूसरे चरण के मतदान ड्यूटी में तैनात कर्नाटक पुलिस के हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत

कैमूर/भभुआ || जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बिहार विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण की ड्यूटी में तैनात कर्नाटक पुलिस के एक हेड कांस्टेबल राजकुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, कर्नाटक पुलिस की टीम चुनाव ड्यूटी के लिए रामगढ़ पहुंची थी और सभी जवान रामगढ़ हाई स्कूल प्रांगण में ठहरे हुए थे. सुबह जब साथी जवानों ने राजकुमार को जगाने की कोशिश की तो वे अचेत मिले. तत्काल उन्हें रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इस घटना की पुष्टि करते हुए रामगढ़ बीडीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि हेड कांस्टेबल राजकुमार की मौत हार्ट अटैक से हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है, घटना की सूचना पर रामगढ़ थाना अध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. चुनावी माहौल में यह घटना पुलिस बल के बीच शोक की लहर फैलाने वाली है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply