Abhi Bharat

कैमूर : नदी में डूबने से दोनों पैर से दिव्यांग व्यक्ति की मौत, तीन घंटा बाद शव हुआ बरामद

कैमूर/भभुआ || जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया, जहां गांव के दक्षिण दिशा में बह रही दुर्गावती नदी में एक युवक पानी छूने के दौरान डूब गया. डूबने से उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान गोंडसरा गांव निवासी 28 वर्षीय युवक राजेश राम के रूप में हुई है जो नदी किनारे शौच के लिए गया था.

वहीं घटना की जानकारी मिलते हीं ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई, जहां स्थानीय लोगों ने तत्काल गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राजेश का शव नदी से बरामद किया गया. बता दें कि मृतक दोनों पैर से दिव्यांग था, जो अपने साथ एक बंदर रखता था, बंदर के हीं शोर गुल करने लोगों को शक हुआ कि राजेश राम नदी में डूब गया है.

वहीं सूचना पाकर रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के घर में मातम छा गया है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा के तहत सरकारी मुआवजा की मांग की है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.