कैमूर : हाईवे पर पलटी कार, पुलिस ने जांच किया तो निकली भारी मात्रा में शराब, ड्राइवर फरार
कैमूर/भभुआ || जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव के पास एनएच 19 पर एक अनियंत्रित कार पलट गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो कार के अंदर भारी मात्रा में शराब पाई गई. वहीं घटना के बाद कार चालक मौके से फरार बताया गया.

इस मामले पर दुर्गावती थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि कार में भारी मात्रा में शराब पाई गई है. कार का नंबर प्लेट देखकर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि कार उत्तर प्रदेश से बिहार की तरफ आ रही थी, कार चालक की पहचान नहीं हो पाई है और वह मौके से फरार हो गया है.

फिलवक्त, पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द हीं आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).