Abhi Bharat

गोपालगंज : लक्ष्मी सखी के दरबार में एसडीपीओ ने की पूजा-अर्चना, की अमन-चैन और खुशहाली की कामना

गोपालगंज || जिले के प्रसिद्ध लक्ष्मी सखी के दरबार में शनिवार को श्रद्धा और आस्था का विशेष माहौल देखने को मिला, जब पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने विधिवत पूजा-अर्चना की. सिधवलिया अनुमंडल के एसडीपीओ राजेश कुमार एवं बैकुंठपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने पावन लक्ष्मी सखी के दरबार में पहुंचकर पूजा की और क्षेत्र में शांति, सौहार्द एवं खुशहाली की कामना की.

पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर परिसर पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा. मंत्रोच्चारण और घंटियों की मधुर ध्वनि के बीच अधिकारियों ने माता के चरणों में शीश नवाकर समाज में अमन-चैन और आपसी भाईचारे की प्रार्थना की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसके लिए ईश्वर का आशीर्वाद भी आवश्यक है. एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना से आत्मिक शांति मिलती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जो प्रशासनिक कार्यों में भी सहायक होती है. वहीं थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है और आम जनता के सहयोग से ही बेहतर समाज का निर्माण संभव है.

पूजा के दौरान स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की भी उपस्थिति रही. लोगों ने पुलिस अधिकारियों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जब प्रशासन और आस्था एक साथ जुड़ते हैं तो समाज में सकारात्मक संदेश जाता है. स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी. पूजा-अर्चना के बाद अधिकारियों ने मंदिर समिति के सदस्यों और ग्रामीणों से संवाद भी किया तथा क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से सुनने का आश्वासन दिया. कुल मिलाकर लक्ष्मी सखी के दरबार में आयोजित यह पूजा-अर्चना कार्यक्रम श्रद्धा, विश्वास और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बनकर सामने आया. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply