गोपालगंज : केवाइपी सेंटर सिधवलिया में प्रमाण पत्र वितरण समारोह संपन्न, एसडीपीओ ने किया छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन
गोपालगंज || जिले के सिधवलिया प्रखंड स्थित पुराने प्रखंड परिसर में कौशल युवा कार्यक्रम केवाइपी के अंतर्गत प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं के लिए प्रमाण पत्र वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिधवलिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रहे, जिन्होंने सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया.

इस अवसर पर केंद्र समन्वयक अरविंद कुंवर, लर्निंग फैसिलिटेटर आदित्य राज, नितिश कुमार एवं नीलू कुमारी उपस्थित रहें. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को कंप्यूटर शिक्षा, इंग्लिश कम्युनिकेशन और सॉफ्ट स्किल्स का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे युवा आत्मनिर्भर बन सकें और रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें. प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले प्रमुख छात्र-छात्राओं में अंकिता कुमारी, दीपक कुमार, ईशा, खुशी, अंकित कुमार सहित कई अन्य प्रतिभागी शामिल थे. छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सेंटर सिधवलिया से मिला प्रशिक्षण उनके भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा और उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है.
वहीं अपने संबोधन में एसडीपीओ सदर 2 राजेश कुमार ने कहा कि प्रतिस्पर्धात्मक दौर में केवल शैक्षणिक शिक्षा ही नहीं, बल्कि कौशल विकास भी उतना ही आवश्यक है. कंप्यूटर ज्ञान, डिजिटल साक्षरता और संवाद कौशल युवाओं को रोजगार के योग्य बनाने के साथ-साथ उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने में भी मदद करते हैं. उन्होंने युवाओं से नशा, साइबर अपराध और अन्य गलत गतिविधियों से दूर रहने की अपील की तथा डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया. युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम में केंद्र के प्रशिक्षक, छात्र-छात्राएं और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे. समारोह का समापन सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया गया. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).