गोपालगंज : सड़क सुरक्षा को लेकर राजापट्टी कोठी स्थित इथेनॉल कंपनी द्वारा की जा रही बैरिकेडिंग की व्यवस्था
गोपालगंज || जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत राजापट्टी बाजार स्थित है इथेनॉल कंपनी के द्वारा बैकुंठपुर में तमाम सड़क के चार मुहाने दिन मोहानी पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था दी जा रही है ताकि लोगों को सड़क दुर्घटना ना हो. बैरिकेडिंग बनाकर बैकुंठपुर प्रखंड अंतर्गत तमाम चौक चौराहों पर लगाया जा रहा है ताकि गाड़ी धीमी रफ्तार में चल सके.
वहीं कुछ आम लोगों के द्वारा यह गलत आरोप लगाया जा रहा है कि इस कंपनी से प्रदूषण के साथ-साथ आसपास के इलाकों में कचरा फैल रहा है. जबकि कंपनी का कहना है कि कंपनी किसी भी प्रकार की प्रदूषण या कचरा नहीं गिरा रही है और इस कंपनी के द्वारा इलाके में कोई क्षति नहीं पहुंच रही है. बल्कि आसपास के कुछ गरीब लोगों के कंपनी में काम करके अपना परिवार का भरोसा चलाया जाता है. आसपास के लोग इस कंपनी के खोलने से काफी लोग खुश हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ सामाजिक तत्व के लोग नाखुश हैं.
बहरहाल, कंपनी द्वारा सड़क पर बैरिकेडिंग लगाने से काफी लोगों को सुविधा मिल रही है. जब से या लगा है तब से बैकुंठपुर में एक्सीडेंट कम हो रहे हैं. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).