गोपालगंज : थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड का खुलासा, मुख्य आरोपी सहित चार गिरफ्तार
गोपालगंज || जिले के प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है. इस मामले में गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य चोर शरीफ साईं को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से दुर्गा मंदिर से चोरी किए गए सभी सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं, जिनमें मुकुट, छतरी और हार शामिल हैं.

पुलिस जांच में सामने आया कि इस चोरी में शरीफ साईं के साथ अन्य लोगों की भी संलिप्तता थी. एसआईटी टीम ने नगर थाना क्षेत्र के अरार निवासी शरीफ आलम उर्फ चांद आलम, सीवान जिले के छोटपुर निवासी एजाज अली तथा एक महिला समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, इन सभी ने मिलकर मंदिर में सुनियोजित तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने स्वयं थावे दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी. उन्होंने बताया कि मंदिर जैसी पवित्र जगह पर चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और एसआईटी का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई. एसपी ने कहा कि टीम की मेहनत और तकनीकी जांच के कारण सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सका. एसपी विनय तिवारी के नेतृत्व में गठित एसआईटी की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर कर्मवीर प्रसाद सिंह, नगर थानाध्यक्ष प्रवीन प्रभाकर, थावे थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, नीरज पांडेय सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. पुलिस ने बरामद आभूषणों को सुरक्षित रख लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है. इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में पुलिस के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).