Abhi Bharat

गोपालगंज : बरौली अंचल के राजस्व पदाधिकारी विजय सिंह रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

गोपालगंज || जिले से भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है. बरौली अंचल में पदस्थापित राजस्व पदाधिकारी विजय सिंह को निगरानी विभाग की टीम ने छः हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई के बाद जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, राजस्व पदाधिकारी विजय सिंह पर एक मामले के निष्पादन और दस्तावेजों के निष्क्रमण के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप था. पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी. शिकायत की जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर निगरानी विभाग ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत आरोपी अधिकारी को रिश्वत की राशि लेते समय पकड़ लिया. विजय सिंह ने जैसे हीं छः हजार रुपये रिश्वत के रूप में स्वीकार किए, निगरानी विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें मौके पर हीं गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी अधिकारी को निगरानी थाना ले जाया गया, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई है.

वहीं इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य सरकारी कार्यालयों में अफरा-तफरी का माहौल है. अधिकारी और कर्मचारी सकते में हैं. बताया जा रहा है कि निगरानी विभाग द्वारा लगातार भ्रष्टाचार के मामलों पर नजर रखी जा रही है और शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. वहीं प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि इस मामले में आगे विभागीय जांच भी की जाएगी और दोषी पाए जाने पर आरोपी अधिकारी के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी तय मानी जा रही है. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply