Abhi Bharat

गोपालगंज : देसी कट्टा के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

गोपालगंज || बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गोपालगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सिधवलिया थाना क्षेत्र में की गई संयुक्त छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिधवलिया थानाध्यक्ष सोमनाथ झा के नेतृत्व में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और स्थानीय पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान रिशू कुमार को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया.

वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इसे जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिलेभर में ऐसी छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगी. पुलिस ने कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply