गोपालगंज : पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थाना प्रभारियों का तबादला
गोपालगंज || जिले के पुलिस महकमे में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कई थाना प्रभारियों का तबादला किया है. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.
तबादले के तहत दिवाकर कुमार काजी को अनुसूचित/जनजाति (एससी/एसटी) थाना का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं कुमारी अलका सिन्हा को बरौली थाना की कमान सौंपी गई है. विकास कुमार को माधोपुर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि अनिल राम को यादोपुर थाना का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
इस फेरबदल को जिले की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बातचीत में तबादलों की पुष्टि करते हुए बताया कि यह निर्णय प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लिया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि नए थानाध्यक्ष अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग, त्वरित कार्रवाई और जनसरोकार से जुड़े मामलों में प्रभावी भूमिका निभाएंगे. पुलिस महकमे में हुए इस बदलाव के बाद संबंधित थाना क्षेत्रों में नई ऊर्जा और सक्रियता देखने को मिलेगी, जिससे अपराध नियंत्रण और आम जनता की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी. (गोपालगंज से हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).