गोपालगंज : जादोपुर थानाध्यक्ष राधा मोहन पंडित को एसपी ने किया लाइन हाजिर, कार्य में अनियमितता और लापरवाही का आरोप
गोपालगंज || जिले में पुलिस प्रशासन ने कार्य में अनुशासन और जवाबदेही को लेकर सख्त रुख अपनाया है. एसपी अवधेश दीक्षित ने कार्य में अनियमितता एवं लापरवाही पाए जाने पर जादोपुर थानाध्यक्ष राधा मोहन पंडित को लाइन हाजिर कर दिया है. इस कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मामले को लेकर विभागीय स्तर पर आगे की कार्रवाई जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, जादोपुर थाना क्षेत्र में लंबित मामलों के निष्पादन, विधि-व्यवस्था संधारण और प्रशासनिक निर्देशों के पालन में गंभीर लापरवाही की शिकायतें सामने आ रही थीं. इन शिकायतों की प्राथमिक जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की. एसपी अवधेश दीक्षित ने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में अनुशासन सर्वोपरि है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सूत्रों की मानें तो थानाध्यक्ष द्वारा कार्य निष्पादन में शिथिलता, समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत न करना तथा आवश्यक कार्रवाई में देरी जैसी बातें सामने आई हैं. इन्हीं तथ्यों के आधार पर उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है. अब मामले की विस्तृत जांच विभागीय स्तर पर की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी.
एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि जनता की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही करने वाले अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है.
बता दें कि इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य थाना प्रभारियों में सतर्कता बढ़ गई है. वहीं आम लोगों में यह संदेश गया है कि पुलिस प्रशासन अब जवाबदेही को लेकर गंभीर है. जादोपुर थाना में फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है ताकि क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर कोई असर न पड़े. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).