गोपालगंज : पांच किलो राशन नहीं मिला तो डीलर पर होगी सख्त कार्रवाई, बैकुंठपुर में विधायक मिथिलेश तिवारी का कड़ा फरमान
गोपालगंज || जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक मिथिलेश कुमार तिवारी का राशन वितरण को लेकर एक कड़ा बयान सामने आया है. विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब क्षेत्र में प्रति लाभार्थी 4 किलो की जगह 5 किलो राशन दिया जाएगा. उन्होंने कहा, “मेरा फरमान है कि जिस दिन एक भी पब्लिक यह कह दिया कि उसे 5 किलो राशन डीलर ने नहीं दिया, उसी दिन उस डीलर पर सख्त कार्रवाई होगी.” साथ हीं उन्होंने सभी डीलरों को संभलने और व्यवस्था सुधारने का समय भी दिया है.
विधायक के इस बयान को आम जनता के लिए राहत भरा कदम माना जा रहा है. हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि जन वितरण प्रणाली (PDS) के दुकानदारों की ओर से शिकायतें मिल रही हैं कि उन्हें ऊपर से हीं निर्धारित मात्रा से कम राशन उपलब्ध कराया जाता है. इसी वजह से वितरण के समय समस्याएं खड़ी होती हैं और लाभार्थियों तक पूरा राशन नहीं पहुंच पाता.
इस पूरे मामले से यह साफ होता है कि सरकार की मंशा भले ही राशन की मात्रा बढ़ाने की है, लेकिन जमीनी स्तर पर आपूर्ति और वितरण व्यवस्था में अब भी कई खामियां मौजूद हैं. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इन शिकायतों पर क्या ठोस कदम उठाता है और क्या वास्तव में बैकुंठपुर के लाभार्थियों को नियमित रूप से 5 किलो राशन मिल पाता है या नहीं. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).