गोपालगंज : पारिवारिक कलह से तंग आकर युवती ने की आत्महत्या की कोशिश, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती
गोपालगंज || जिले के विशंभरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुवन सागर गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद युवती अचेत अवस्था में पाई गई, जिसे परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए मॉडल सदर अस्पताल, गोपालगंज में भर्ती कराया. फिलहाल, युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है और चिकित्सकों की टीम उसकी निगरानी कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, युवती बीते कुछ समय से पारिवारिक विवाद और घरेलू तनाव से गुजर रही थी. इसी मानसिक दबाव में आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया. घटना की भनक लगते हीं परिजनों ने तत्काल उसे फंदे से नीचे उतारा और प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल पहुंचाया. समय रहते इलाज मिलने से युवती की जान बच गई. वहीं घटना की सूचना मिलने पर विशंभरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है और घटना के कारणों की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है.
विशंभरपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. आवश्यकता पड़ने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं अस्पताल सूत्रों के अनुसार, युवती को आवश्यक चिकित्सकीय सहायता दी जा रही है. उसकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन अभी उसे डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है.
इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोग भी पारिवारिक तनाव और मानसिक स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दों पर चिंता जता रहे हैं. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के मानसिक दबाव या पारिवारिक विवाद की स्थिति में संवाद और काउंसलिंग का सहारा लें, ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).